तेरे दरस की प्यासी,
निहारे राह तेरी यह दासी,
आई हूँ मैं तेरे द्वारे,
तेरी बिरहा की हूँ मैं मारी!
आजा मोरे कृष्ण मुरारी !
आजा मोरे कृष्ण मुरारी !
तेरी शरण में हूँ मैं आयी,
तेरे दर पे तेरी भिखारी ,
अब तो पीड़ा हर लो मोरी,
कृपा कर के बिहारी !
आजा मोरे कृष्ण मुरारी !
आजा मोरे कृष्ण मुरारी!
जीवन में दुःख जो आये,
तो राह कोई भी न भाये
मेरे भटके मन को पर्भु
दिखायो अपनी छबी प्यारी!
आजा मोरे कृष्ण मुरारी !
आजा मोरे कृष्ण मुरारी !
मेरा ये जीवन तो है बस तेरा
इस में कुछ भी नही है मेरा
आँखे थक गयी है अब तो
रहूँ मैं राह तेरी निहारी !
आजा मोरे कृष्ण मुरारी !
आजा मोरे कृष्ण मुरारी !