- हिन्दू धर्म का कोई एक धर्मशास्त्र नहीं है बल्कि बहुत सारी किताबें मिलाकर इसे एक धार्मिक आधार प्रदान करती हैं.
- ऋग्वेद का इतिहास लगभग 3800 साल पुराना है जबकि 3500 साल तक इसे केवल मौखिक रूप में ही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाया जाता रहा था.
- हिन्दू धर्म की एक खास बात यह है कि यहां पर भगवान को याद करने के लिए कोई एक खास दिन या समय नहीं होता. जब भी आपका दिल करे आप प्राथना के लिए मंदिर जा सकते हैं.
- हिन्दू धर्म शायद इकलौता ऐसा धर्म है जिसमें देवी-देवताओं की संख्या समान है और दोनों को एक ही श्रद्धा के साथ पूजा जाता हैं.
- हिन्दू धर्म इकलौता ऐसा धर्म है जो नास्तिकों को भी स्वीकृति देता है.हिंदू धर्म वास्तव में केवल एक भगवान में विश्वास करता है, लेकिन कई रूपों में.
- हिंदू धर्म समय की एक रैखिक अवधारणा के बजाय एक परिपत्र में विश्वास करता है.
- 108 हिंदू धर्म में एक पवित्र संख्या है और इसे शुभ माना जाता है.
- संस्कृत दुनिया की सभी भाषाओं की मां है.
- महाभारत और रामायण में परमाणु बम का इस्तेमाल किया जाता था.
- फुटबॉल और शतरंज जैसे खेल भारत में पैदा हुए थे.
No comments:
Post a Comment
Your comments and suggestions are always welcome to enrich this blog,